*एशिया पैसिफिक अंतराष्ट्रीय एलर्जी कांग्रेस कुआलालंपुर , मलेशिया में डॉक्टर नरेन पांडे  सम्मानित
 
कोलकाता.  कोलकाता के डॉक्टर नरेन पांडे को एलर्जी के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए एशिया पैसिफिक अंतरराष्ट्रीय एलर्जी कांग्रेस कुआलालंपुर में सम्मानित किया गया. डॉ नरेन पांडे को यह सम्मान 13 से 15 दिसंबर को आयोजित कांग्रेस के को चेयरमैन प्रोफेसर कैंट वो ची किन ने सम्मानित किया.श्री पांडे को ये सम्मान रश  इम्यूनोथेरेपी के लिए दिया गया. चूंकि नाक की एलर्जी के इलाज में कारगर और पूरे विश्व में सबसे अधिक प्रचलित और प्रभावी पद्धति सब लिंगूअल 
इम्यूनोथेरेपी से इलाज होता है, इसके तहत रोगी के जुबान के नीचे बूंद के रूप दवाई तकरीबन तीन से पांच साल तक लेना पड़ता है. जिसका नया प्रारूप रश इम्यूनोथेरेपी को लेकर डाक्टर नरेन पांडे के अध्ययन और इलाज पद्धति को लेकर मरीज को होने वाले फायदे पर प्रकाश डाला. उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर बताया कि इस पद्धति से मरीज का इलाज 18 महीने में सकारात्मक परिणाम देता है. डॉ नरेन पांडे ने कोलकाता में अपने मरीजों का सफल इलाज करने और उसके सफल परिणामों की विस्तृत चर्चा किया और बताया कि वह कोलकाता में इस पद्धति से नाक की एलर्जी, स्किन एलर्जी और एलर्जिक अस्थमा के मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज कर लोगों को सकारात्मक परिणाम दे रहे है, उनके इलाज, इस क्षेत्र में गहन अध्ययन और शोध को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल चुकी है.

संलग्न चित्र: डॉक्टर नरेन पांडे सम्मान ग्रहण करते हुए

Comments

Popular posts from this blog

A new flight for healthcare in Kolkata, Aastik Healthcare to offer e-clinics and online pharmacy alongside physical counterparts

পূর্ব রেলওয়ে / শিয়ালদহশিয়ালদহ বিভাগের টিকিট পরীক্ষকদের জন্য বিশেষ পরিচয় ব্যাজ চালু

জাপান ক্যারাটে ইন্ডিয়ার বার্ষিক গ্রেটেশন এক্সামিনেশন