श्रद्धेय पुष्करलाल जी केडिया की स्मृति में केड शक्ति मंदिर में विनयांजलि सभा ।समाज में बच्चों, युवा पीढ़ी को संस्कारित करना जरूरी है - बाल व्यास श्रीकान्त शर्मा ।
कोलकाता । बाल व्यास आचार्य श्रीकान्त शर्मा ने स्वनामधन्य समाजसेवी स्वर्गीय पुष्करलाल केडिया के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा पुष्करलाल जी केडिया का व्यक्तित्व, कृतित्व सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरक है । उन्होंने कहा समाज कैसे आगे बढ़ेगा ? इस पर चिन्तन करने की आवश्यकता है । समाज में बच्चों, युवा पीढ़ी को संस्कारित करना जरूरी है । जन्मभूमि गुड्डा गौडजी में सेवा प्रकल्पों के लिये जीवन पर्यन्त सक्रिय रहे ।महाराजा अग्रसेन धाम के सचिव निर्मल सराफ ने बागनान स्थित धाम में
हॉस्पिटल, विद्यालय, गौशाला, मन्दिर, विकलांग सेवा केन्द्र, फैशन इंस्टीट्यूट एवम् सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी । उन्होंने कहा पुष्करलाल जी के स्वप्न को साकार रूप देने के लिये कार्यकर्ता संकल्पित भाव से सेवा कार्यों में सक्रिय हैं । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल के सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल, गिरधारीलाल मस्करा, दीपक बंका, महावीर सेवा सदन के श्रीकृष्ण तुलस्यान, विनोद छावछरिया, मातृ मंगल प्रतिष्ठान के चांद रतन लखानी, श्री केडिया सभा के अध्यक्ष विनोद केडिया, नागरिक स्वास्थ्य संघ के गोवर्धन मूंधड़ा, मनीषिका के अमित केडिया, पार्षद महेश शर्मा, समाजसेवी राजकुमार केडिया, गौरीशंकर सराफ एवम् वक्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा सामाजिक सेवा कार्यों,
परोपकार, गौसेवा, कन्या शिक्षा के साथ पुष्करलाल जी ने आडम्बर सामाजिक कुरीतियों का विरोध करते हुए सनातन हिन्दू धर्म के प्रति जागरूकता, संस्कार निर्माण के लिये प्रेरित किया । श्री केडिया सभा के सचिव प्रकाश केडिया, जगदीश प्रसाद, गोपीकिशन, मनमोहन, बलदेव, राजकुमार, अनिल, निर्मल, पवन, मोहन, सुमित, सचिन, संगीता, निशा केडिया, विनय पाण्डेय एवम् कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पुष्कर लाल केडिया का स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी । संचालन मनमोहन केडिया, धन्यवाद ज्ञापन पुष्करलाल जी के पुत्र पवन एवम् मोहन केडिया ने किया ।
Comments
Post a Comment