डालहौसी एकता क्लब के तत्वावधान में आनंद सिंह गुद्दु द्वारा श्रावण मास में महादेव के नाम पर 5,000 लोगों को महा भोग वितरण
कोलकाता: उत्तर कोलकाता के 45 नंबर वार्ड, शेयरबाजार में समाजसेवी आनंद सिंह गुद्दु एक जाना-माना नाम हैं। 15 अगस्त, 26 जनवरी, गणेश पूजा, रक्तदान, वस्त्र दान, और जरूरतमंदों को भोजन वितरण जैसे कार्यों के माध्यम से विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर लोगों की मदद करना उनका मुख्य मंत्र है। आनंद सिंह गुद्दु ने बताया कि अब तक उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कार्य किए, लेकिन अब डालहौसी एकता क्लब के माध्यम से वे और अधिक सामाजिक कार्य करेंगे।
क्लब के शुभारंभ के अवसर पर, श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा भोलानाथ के नाम पर 5,000 लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस महान आयोजन में राजू राय, सनी सिंह, रतन बनिक, आनंद सिंह गुद्दु, आदिल, दारा सिंह, गौतम शर्मा, कृष्णा दुबे, अनिल सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुभाष सिंह, असित साहा, अजय सिंह, प्रमोद सिंह, लाला राना, अखिलेश सिंह, मंटू साहू, सुरेश हजारा, संतोषी सिंह, शुभम सिंह, पप्पू सिंह, सचिन सिंह, विकास सिंह, मुकुंद सिंह, एमडी प्रिंस, सिटू सिंह और डालहौसी एकता क्लब के सभी सदस्य शामिल थे।
Comments
Post a Comment